विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रान्त की दो दिवसीय प्रान्त योजना बैठक; केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपतराय बोले- हिंदू परिवारों में कम से कम तीन बच्चे जरूरी...

कानपुर, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रान्त की दो दिवसीय प्रान्त योजना बैठक में हिन्दू जनसंख्या के असंतुलन पर कहा गया कि प्रत्येक परिवार में कम से कम तीन बच्चे होना जरूरी है।
सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, डिफेन्स कॉलोनी में आयोजन के समापन सत्र में राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव तथा विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपतराय ने पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी व स्व का बोध जैसे पांच परिवर्तनों को आचार व्यवहार और संस्कारों का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया।
बैठक में विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र जी ने कहा कि हिंदुओं की घटती जनसंख्या दर, हिंदू परिवारों के विखंडन, लिव इन संबंध, युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति चुनौती बन गई है। जनसंख्या असंतुलन हिंदू समाज के अस्तित्व के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। हिंदू इस देश की पहचान है। अगर हिंदू घटा तो देश के अस्तित्व पर संकट के बादल छा जाएंगे।
इस स्थिति को रोकने के लिए हिंदू युवाओं को आगे आना होगा। देरी से विवाह और उज्जवल भविष्य की भ्रामक अवधारणाओं के मकड़जाल में फंसकर हिंदू दंपति बच्चे कम पैदा कर रहे हैं, जबकि 25 वर्ष की उम्र में विवाह करना आज की आवश्यकता है।
कई वैज्ञानिक अध्ययनों ने सिद्ध किया है कि यदि बच्चों का संपूर्ण विकास करना है तो प्रत्येक परिवार में दो या तीन बच्चे आवश्यक हैं। विहिप प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने युवाओं से अपनी जड़ों की ओर लौटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 16 करोड़ से अधिक लोगों का नशे का आदी होना समस्या की गम्भीरता को प्रकट करता है।
कानपुर प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना ने कहा कि सत्संग व संस्कार शालाओं और सत्संग केंद्रों के माध्यम से इन विषयों पर विहिप जन जागरण करेगी।
क्षेत्र संयोजिका दुर्गावाहिनी कल्पना, प्रान्त उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय, प्रान्त सह मंत्री अभिनव दीक्षित तथा अवधेश भदौरिया, प्रान्त कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, प्रान्त कार्यालय प्रमुख विनोद तोमर,मातृशक्ति संयोजिका सीमा, सह संयोजिका दुर्गेश, प्रान्त दुर्गावाहिनी संयोजिका अवनी, बजरंग दल प्रान्त संयोजक आचार्य अजीतराज, सह संयोजक अमरनाथ तथा शुभम कौशिक विभाग अध्यक्ष नरेश माहेश्वरी, विभाग मंत्री गौरांग जी उपस्थित रहे।