Kanpur में ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत, चालक समेत एक दर्जन लोग हुए घायल

Kanpur में ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत, चालक समेत एक दर्जन लोग हुए घायल

कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस व अनाज लदे ट्रक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर के बाद ट्रक हाइवे किनारे जा पलटा। हादसे की सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बस चालक समेत एक दर्जन घायलों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चालक को जिला अस्पताल रेफर करते हुए घायल सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। उधर हाइवे पर हादसे के बाद जाम लगता देख बिधनू पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को हाईवे से हटाकर यातायात बहाल कराया।

जानकारी के अनुसार सागर हाइवे मार्ग पर मगरासा गांव के सामने कानपुर से महोबा जा रही सवारियों से भरी किदवई नगर डिपो सामने से आ रहे गेहूं लदे ट्रक से जा टकराई टक्कर लगते ही ट्रक हाइवे किनारे खंती में जाकर पलट गया और ट्रक का चालक मौके से भाग निकला। वहीं रोडवेज बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। भीषण हादसे को देख बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा सवारियों की चीख निकल पड़ी। राहगीरों द्वारा आनन फानन में हादसे की सूचना बिधनू पुलिस को दी गयी। 

सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने आनन-फानन में घायल बस चालक समेत एक दर्जन सवारियों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया, जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने बस चालक शिवकुमार उम्र 33 वर्ष पुत्र रामचरण निवासी सिलौली मौदहा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया है। वहीं बस के परिचालक जितेंद्र कुमार पाल उम्र 38 वर्ष पुत्र हनुमान निवासी उन्नाव समेत सूरज (27) वर्ष पुत्र बबलू निवासी गहरौली थाना मुश्करा, मानसी पटेल (25) वर्ष निवासी जरौली कानपुर,शिवकुमार पांडेय उम्र (44) वर्ष निवासी धोबकरा थाना मोहली संत कबीर नगर, दिव्य प्रकाश पांडेय (42) वर्ष पुत्र सत्य प्रकाश पांडेय निवासी धोबकरा थाना मोहली संत कबीर नगर,लल्लो देवी उम्र (55 )वर्ष  निवासी महोबा, मनताशा खान पति तहिल हुसैन (22) वर्ष काशीराम कालोनी हमीरपुर समेत अन्य सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर शहर आएंगे हरिद्वार और नागपुर के संत, अपने वचनों से भक्तों को करेंगे निहाल