रायबरेली: वर्दी के रौब में कोतवाल भूल बैठे खाकी का अनुशासन, पूर्व सैनिक का गला दबाने का वीडियो वायरल, विभाग में मची खलबली

रायबरेली, अमृत विचार। मित्र पुलिस, जी हां समाज में खाकी के व्यवहार को बदलने के लिए विभाग की ओर से उच्चाधिकारियों द्वारा कुछ ऐसा ही निर्देश समय-समय पर दिया जाता है। इतना नहीं प्रशिक्षण के दौरान बकायदा उन्हें आम जनमानस के साथ हमेशा सम्मानजनक और शिष्टतापूर्ण व्यवहार करने, कमजोर और गरीब लोगों के साथ भी उच्च पदस्थ व्यक्ति के समान व्यवहार करने की सीख दी जाती है। वजह, खाकी से न्याय की आस लगाए बैठे लोगों को निराश ना होना पड़े। बिना किसी डर और भय के अपनी बात को उनके सामने रख सके। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की छवि भी आम जनमानस में कुछ ऐसा ही है।
वहीं शहर कोतवाल शायद विभाग की इस सीख को भूल बैठे हैं। यह हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, जिसमें शहर कोतवाल द्वारा पूर्व सैनिक का किसी मामले को लेकर गला दबाते दिखाई दे रहा है।वीडियो और फोटो वायरल होने के साथ ही इस पर कमेंट भी खूब आ रहे हैं। हाल यह है कि सरकार और विभाग की छवि को लेकर आ रहे कमेंट पर अब उच्चाधिकारी तक को बैकफुट पर आना पड़ गया।
बकायदा पुलिस विभाग ने पत्र जारी करके कोतवाल की कार्रवाई को उचित ठहराया। जिस व्यक्ति का गला पकड़ा दिखाई दे रहा है उस पर चार आपराधिक अभियोग दर्ज होने के कारण निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को असत्य और निराधार बताया है। लेकिन वायरल फोटो में जिस तरह से कोतवाल राजेश सिंह द्वारा एक पूर्व सैनिक का गला पकड़े दिखाई दे रहा है, इससे कहीं ना कहीं विभाग के साथ सरकार की छवि को प्रभावित करने की कोशिश की गई है।
क्या बोले सीओ सिटी
घटना कल की है। मैं लखनऊ गया था। मेरी जानकारी में कुछ लोगों द्वारा अभद्रता करने की है, जिसमें पुलिस बल का प्रयोग किया गया था। सदर कोतवाल का फोटो वायरल हो रहा है, जिसकी जांच कराई जा रही है... अमित सिंह, सीओ सिटी।
यह भी पढ़ें:-लू के कारण होने वाली जनहानि स्वीकार नहीं... CM योगी ने लू प्रबन्धन को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक