बदायूं: आलम को मिली फांसी की सजा और अब गवाह पर भी कार्रवाई तय, मुकदमे का सीजेएम लेंगे संज्ञान

बदायूं: आलम को मिली फांसी की सजा और अब गवाह पर भी कार्रवाई तय, मुकदमे का सीजेएम लेंगे संज्ञान

बदायूं, अमृत विचार: बुधवार को जाने आलम को हुई फांसी की सजा मामले में गवाह परवेज पर भी कार्रवाई तय है। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने न्यायालय में झूठी गवाही देने के मामले में परवेज नाम के व्यक्ति के खिलाफ आदेश पारित करके सीजेएम को लिखा है कि वह इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करें।

इस मामले में विशेष न्यायधीश पॉक्सो एक्ट ने 17 फरवरी को अपने कार्यालय लिपिक को आदेश दिया था कि एक व्यक्ति को फर्जी रूप से फंसाने के लिए झूठी गवाही देने वाले परवेज के खिलाफ वाद दर्ज करके नोटिस जारी करें। जिस पर परवेज द्वारा न्यायालय में अपना जवाब दाखिल किया गया।

परवेज द्वारा दाखिल किए गए जवाब से न्यायालय संतुष्ट नहीं हुआ और पाया कि परवेज ने मृत्युदंड जैसे सजा वाले अपराध में निर्दोष व्यक्ति को फंसाने के लिए झूठी गवाही की है। उसपर भारतीय न्याय संहिता की धारा  227, 228, 229, 230 का अपराध बनना प्रतीत होता है। सीजेएम संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे। इस मामले में सुनवाई 21 मार्च को होगी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर