लखीमपुर खीरी: त्योहार पर मिलावटखोरी, प्रदूषित मावा नष्ट कराया

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: होली त्योहार करीब आते ही मिलावट खोर सक्रिय हो गए हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापेमारी करनी शुरू कर दी है। गुरुवार को रंगीन कचरी आदि के सात सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। इसके अलावा 1060 किलो रंगीन कचरी जब्त कर प्रदूषित मावा को नष्ट कराया गया।
अभिहित अधिकारी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सचल दल ने सात नमूने संकलित कर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा है। इसमें रंगीन कचरी के गोला से तीन सैंपल लेकर 1060 किलो रंगीन कचरी ज़ब्त की गई, जिसका अनुमानित कीमत 47700 रुपये है। इसी तरह गोला से एक मावा और एक दूध का सैंपल लेकर 10 किलो प्रदूषित मावा को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया है।
उधर, संपूर्णानगर से मावा दो सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी सातों सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी नत्थू कुशवाहा, अरविंद सिंह,राम बाबू व रामजी शुक्ल मौजूद रहे7 जबकि पलिया में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार सिंह, रमेश सिंह, विश्राम उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: TVS एजेंसी पर सर्विस कराने आए युवकों ने मैनेजर के घोंपा चाकू, जानें मामला