गंगाघाट पुल की होगी मरम्मत, लिया जाएगा मेगा ब्लाक, इतने दिनों तक बंद रहेगा कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग...

गंगाघाट पुल की होगी मरम्मत, लिया जाएगा मेगा ब्लाक, इतने दिनों तक बंद रहेगा कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर गंगाघाट पुल (शुक्लागंज) की मरम्मत के लिए 20 मार्च से 30 अप्रैल तक मेगा ब्लाक लिया जाएगा और रेलमार्ग बंद रहेगा। पीजीआई, हाईकोर्ट व नौकरीपेशा लोगों के लिए सिर्फ चार ट्रेनें ही पास होंगी। जिसमें दो ही वापस आएंगी। 

सेंट्रल से लखनऊ रूट पर प्रतिदिन चलने वाली 100 ट्रेनों में कुछ को निरस्त तो कई का रूट बदला गया है। लखनऊ पीजीआई, हाईकोर्ट व नौकरीपेशा लोगों का ध्यान रखते हुए मेगा ब्लाक के दौरान चार ट्रेनें सेंट्रल से लखनऊ जाएंगी। इनमें दिल्ली से लखनऊ जाने वाली 12004 स्वर्ण शताब्दी, 22426 व 22425 अयोध्या वंदेभारत और 15205 व 15206 चित्रकूट एक्सप्रेस सुबह एवं शाम चलेंगी। चित्रकूट सुबह साढ़े सात बजे, वंदेभारत 11 बजे और 11.20 बजे स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से गंगाघाट पुल होकर जाएगी। स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को छोड़ बाकी दोनों ट्रेन लखनऊ से वापस सेंट्रल भी आएंगी। जबकि स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस वाया मुरादाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। 

32 ट्रेनें हो चुकी हैं निरस्त

रेल प्रशासन ने पहले ही इस रूट पर चलने वाली छपरा-फर्रुखाबाद सहित 32 ट्रेनों को निरस्त किया है। वहीं 48 ट्रेनों का रूट बदला गया है। ऐसे में कुछ ट्रेनों को फतेहपुर के रास्ते प्रयागराज तक और वहां से गंतव्य को चलाया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनों को लखनऊ से मुरादाबाद रूटों पर डायवर्ट किया गया है। 

60 साल बाद बदलेगा गंगा पुल का बेसमेंट

रेलवे अधिकारियों के अनुसार पुल पर नए एच बीम पैनल स्लीपर बिछाए जाएंगे। पुरानी लोहे की चादरों को बदला जाएगा। क्योंकि रेलवे ब्रिज का बेसमेंट जर्जर हो रहा है। कुछ दिन पहले पुराना पुल ढह गया था। जिसे ध्यान में रखते एहतियातन रेल प्रशासन ने ट्रैक के बेसमेंट को बदलने व मरम्मत कराने का फैसला लिया है। इस कारण मेगा ब्लाक लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: वरासत के 261 मामले लंबित, जिलाधिकारी ने 15 लेखपालों पर की कार्रवाई; एक लेखपाल को नोटिस, तीन पर प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति