रामपुर : बिलासपुर के युवक की अमेरिका में मौत, प्रधानमंत्री से लगाई गुहार
मृतक के आवास पर सांत्वना देने वालों का लगा तांता

बिलासपुर, अमृत विचार: बिलासपुर के एक युवक की रहस्यमय ढंग से अमेरिका में मौत हो जाने से कोहराम मच गया है। परिजनों ने पार्थिव शरीर लाने के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है।
सदराखेड़ा गांव निवासी मलकीत सिंह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पिता के अनुसार उनका पुत्र हरजोत सिंह उर्फ जोत संधू काम करने के लिए लगभग दो वर्ष पूर्व इंग्लैंड गया था। वहां वह डेढ़ वर्ष तक रहा। इसके बाद वहां से अमेरिका चला गया था। वह अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरटी गार्ड की नौकरी करने लगा। बताया कि मंगलवार को वह नहाने के लिए अपने बाथरूम में गया था। मगर जब काफी देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं निकला तो उसके साथियों को उसकी चिंता हुई। उन्होंने बाथरूम का दरवाजा पीट कर उसे बाहर आने को कहा। लेकिन भीतर से कोई सुगबुगाहट नहीं हुई तो वह घबरा गए। उन्होंने किसी तरह बाथरूम का दरवाजा खोला और भीतर घुस गए। अंदर देखा तो जोत संधू मृत अवस्था में फर्श पर पड़ा हुआ था। उसकी नाक और मुंह से खून निकल रहा था। यह स्थिति देख उसके साथी घबरा गए। उन्होंने आनन-फानन में उसे एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराने पहुंचे लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। उन्होंने पुत्र का पार्थिव शरीर अपने देश लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। उधर, युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के आवास पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें - रामपुर: स्लोवाकिया गणराज्य के विदेश मंत्री जुराज ब्लानार से मिले नवेद