बदायूं: पांच जोन में बांटा जिला, सभी थाना क्षेत्र में तैनात किए मजिस्ट्रेट

बदायूं: पांच जोन में बांटा जिला, सभी थाना क्षेत्र में तैनात किए मजिस्ट्रेट

बदायूं, अमृत विचार : शुक्रवार को एक तरफ होली है तो दूसरी तरफ मुस्लिम समाज के लोग जुमे की नमाज अदा करेंगे। त्योहार पर असामाजिक तत्व अराजकता न फैला सके इसके लिए पुलिस व प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। सभी थाना क्षेत्र में मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित करते हुए डीएम ने अधिकारियों को जिम्मेदारी तय कर दी है।

डीएम निधि श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग जुमा की नमाज अदा करेंगे। इस दिन होली का त्योहार भी मनाया जाएगा। पहले होली का त्योहार मनाया जाएगा। जुमे की नमाज बाद में अदा की जाएगी। जिले में शांति व्यवस्था कायम रहने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में जिला स्तरीय अधिकारियों को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।

शहर में नौ स्थानों को संवेदनशील मानते हुए मजिस्ट्रेट के साथ साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों को त्योहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अगर किसी भी अराजक तत्व के द्वारा जिले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बदायूं जिला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन की भारी मांग, 300 से अधिक मरीजों को लगाया इंजेक्शन

ताजा समाचार

Lucknow News : व्यापारी के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला, CCTV footage के आधार पर मुख्य आरोपी पकड़ा गया
Lucknow News : विभागीय अधिकारियों पर परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा जेई, ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो सुरक्षाकर्मी घायल
राष्ट्रीय स्तर के पहलवान से गैंगस्टर बने मंजीत दलाल दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार 
Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा