नवरोज मुबारक!... प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी Navroz की मुबारकबाद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ के अवसर पर बृहस्पतिवार को सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नवरोज मुबारक! मैं कामना करता हूं कि यह विशेष दिन सभी के लिए सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। आने वाला वर्ष सफलता और प्रगति का प्रतीक हो और सद्भाव के बंधन मजबूत हों। एक खुशहाल और संतोषप्रद वर्ष की शुभकामनाएं।"
पारसी समुदाय के लोग आज नवरोज मना रहे हैं। पारसी समुदाय देश की सबसे कम आबादी वाले अल्पसंख्यक समुदायों में से एक है। सरकार ने पारसी समुदाय की जनसंख्या में इजाफे को प्रोत्साहन देने के लिए ‘जियो पारसी योजना’ भी चलाई है। वहीं शिया समुदाय नवरोज़ को मौला अली के उत्तराधिकार की खुशी में मनाता है।
फ़ारसी कैलेंडर में नए साल की शुरुआत
नवरोज त्यौहार फ़ारसी कैलेंडर में नए साल की शुरुआत का प्रतीक है और इसे 3,000 से अधिक वर्षों से मनाया जा रहा है। नवरोज़, जिसका फ़ारसी में अर्थ "नया दिन" है, की जड़ें पारसी धर्म और प्राचीन फ़ारसी संस्कृति में गहरी हैं। यह त्यौहार नवीनीकरण, पुनर्जन्म और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। इसे व्यापक रूप से नई शुरुआत, पारिवारिक समारोहों और सांस्कृतिक उत्सवों के समय के रूप में पहचाना जाता है।
यह भी पढ़ें:-लू के कारण होने वाली जनहानि स्वीकार नहीं... CM योगी ने लू प्रबन्धन को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक