विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग : गोली लगने से बच्चे की मौत, अधेड़ घायल, मातम में तब्दील हुई शादी की खुशी

अयोध्या, अमृत विचार : हर्ष फायरिंग पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है। बावूजद इसके लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे है। हर्ष फायरिंग से जुड़ा एक मामला जिले इनायतनगर थाना अंतर्गत बूढ़नपुर गांव का है। जहां एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान पुरुषोत्तम मांझी (12) की मौत हो गई। इसके साथ ही छर्रे लगने पास में खड़ा अधेड़ भी जख्मी हो गया। बच्चे की मौत के बाद शादी की खुशी मातम में तब्दील हो चुकी है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी के मुताबिक, बूढ़नपुर गांव में गुरूवार को बारात गई हुई थी। द्वारचार के बाद बारात में शामिल रौनाही थाना अंतर्गत बड़ई खुर्द निवासी कपिल सिंह हर्ष फायरिंग कर दी। इस दौरान पास में बैठे पुरुषोत्तम मांझी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं रिश्तेदार श्रीराम घायल हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि बच्चे की मौत के बाद बारात में शामिल नाते-रिश्तेदारों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। फिर परिजनों से पूछताछ के बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत के बाद आरोपित घटनास्थल से भाग निकला। जांच में पता चला कि आरोपित के बाद काेई भी लाइसेंसी असलहा नहीं है। किसकी बंदूक से फायरिंग किया है, इसकी जांच की जा रही है। आरोपित की तलाश में पुलिस उसके संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें- Hardoi News : शादी के चार दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलेगा राज