Kanpur: एडिशनल पुलिस कमिश्नर का हुआ तबादला, शहर में तीन थानेदारों के बदले गए कार्यक्षेत्र
3.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। गंगामेला से ठीक एक दिन पहले शासन ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर विपिन कुमार मिश्रा का बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ के पद पर तबादला कर दिया। फिलहाल अभी उनकी जगह किसी नए अफसर की नियुक्ति नहीं की गई है। कमिश्नरेट में आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर होने से बाद नए आईपीएस अफसरों की नियुक्ति होगी।
एडिशल पुलिस कमिश्नर मुख्यालय के पद पर फरवरी 2024 में विपिन मिश्रा की नियुक्ति हुई थी। करीब एक वर्ष के कार्यकाल के बाद बुधवार को आईपीएस अफसर विपिन मिश्रा का लखनऊ अभिसूचना मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया गया। मालूम हो, कि विपिन मिश्रा की सेवानिवृत्ति तीन महीने बाद होनी है। पूर्व में कई आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर से डीसीपी साउथ, डीसीपी क्राइम और डीसीपी मुख्यालय का भी पद खाली है। आईपीएस आशीष श्रीवास्तव ईद के बाद रिलीव हो जाएंगे।
इसी प्रकार एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून एवं व्यवस्था के पीआरओ रहे मनोज कुमार पांडेय को अर्मापुर थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस कमिश्नर के पीआरओ राजकुमार राठौर को चौबेपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि अर्मापुर एसओ रहे राममूरत पटेल को नरवल थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं लगातार शिकायतों के बाद चौबेपुर थाना प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला और नरवल एसओ राजेश कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच से अटैच कर दिया गया है।