माहौल बिगड़ने की काेशिश : बर्थ-डे पार्टी में पथराव कर मेहमानों को पीटा, तोड़फोड़ कर की नारेबाजी

लखनऊ, अमृत विचार: महानगर के बीरबल साहनी मार्ग स्थित शिवधाम बस्ती में शनिवार रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान पड़ोसी सब्बीर ने परिवार संग छत से पथराव किया। फिर चाकू लेकर डंडों से पार्टी में शामिल महिलाओं और बच्चों को पीटा। तोड़फोड़ करते हुए हमलावरों ने साम्प्रदायिक नारेबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। हमले में पार्टी का आयोजन कर रहे परिवार के दो भाई समेत तीन के सिर फट गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। महानगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर कर लिया है। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि अन्य की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
बीरबल साहनी मार्ग स्थित शिवधाम बस्ती निवासी सोनू रावत हैदराबाद में नौकरी करता है। शनिवार को उन्होंने बस्ती में ही बेटे के जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन किया था। रात केक कटने के बाद खाना पीना चल रहा था। जिसमें महिलाएं और बच्चों समेत अन्य लोग थे। सोनू ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले सब्बीर और बेटा अमन छत पर खड़े गाली-गलौज कर रहे थे। सोनू ने गाली देने से टोका तो दोनों ने छत से ईंट चलाना शुरू कर दिया। पथराव से पार्टी में मौजूद लोग भागने लगे। पत्थर लगने से सोनू का सिर फट गया। इसके बाद सब्बीर, अमन, अरमान, छोटू, सलमान समेत कई लोग नीचे उतरे। हाथों में चाकू और डंडे लिए आरोपियों ने साम्प्रदायिक नारेबाजी करते हुए हमला कर दिया।
आरोपियों ने लोगों को डंडों से पीटा और चाकू से हमला किया। हमले में सोनू, उनका भाई मोनू और विजय के सिर फट गए। स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही महानगर पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों घायलों के टांके लगे। सोनू ने पुलिस को बताया कि सब्बीर का पड़ोस में रहने वाले विक्की कनौजिया से विवाद चल रहा था। विक्की और उनके परिवार को पार्टी में आमंत्रण दिया था। विक्की और उसके भाई आए थे। यह देख सब्बीर और उसके बेटे ने गाली-गलौज शुरू करते हुए पथराव और हमला किया। पुलिस ने रविवार को सोनू रावत की शिकायत पर मारपीट, बलवा, एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने सब्बीर, शाहिद समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है।