Kannauj: राज्य महिला आयोग की सदस्य को परोसी गईं प्रतिबंधित प्लास्टिक की बोतलें
.jpg)
कन्नौज, अमृत विचार। जिन सिंगल यूज प्लास्टिक की पानी की बोतलों पर पहली जुलाई 2022 से भारत सरकार ने रोक लगाई है उन्हीं को राज्य महिला आयोग की सदस्य के समक्ष रख दिया गया। काउंटर पर सजी बोतलों व नाश्ते के साथ उन्होंने महिला मामलों की सुनवाई की।
तहसील सदर सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में 9 बच्चियों का जन्म दिवस मनाया। साथ ही बेबीकिट व बच्चियों के अभिभावकों को एक-एक पौधा भेंट किया। सदस्य ने बालिकाओं का समय पर टीकाकरण कराने की सलाह दी। कहा कि महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। साथ ही अपराधों को रोका जाए। इसको लेकर ग्रामीण व शहरी स्तर पर समन्वय बैठक की आवश्यकता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवाने व पात्रों के वंचित न रहने के निर्देश दिए। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के समय से उपस्थित रहने व दवाइयों की उपलब्धता रखने को कहा। बैठक में सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता, एसडीएम स्मृति मिश्रा, सीओ तिर्वा डॉ. प्रियंका बाजपेई, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी ईरा आर्य, संरक्षण अधिकारी विजय राठौर उपस्थित थे।