कासगंज: ट्रांसफॉर्मर से तेल और क्वाइल चोरी, लगभग 6 लाख का नुकसान

अमांपुर, अमृत विचार: कस्बा के पुराना सहावर रोड मार्ग स्थित विद्यासागर कॉलोनी के पास बिजली विभाग के 250 केवी के ट्रांसफार्मर में से मंगलवार की रात को चोरों ने तेल व तांबे की क्वाइल चोरी कर लिया। क्षेत्र के कई स्थानों पर रात भर बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को परेशानी हुई। लगभग 6 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
पुराना सहावर रोड पर विद्यासागर कॉलोनी के समीप निवास कर रहे लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय पर सूचना दी, कि उनकी विद्युत आपूर्ति बाधित है। जानकारी पर बुधवार की सुबह एसडीओ गौरव शर्मा व अन्य अधिकारियों व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
एसडीओ ने बताया कि ट्रांसफार्मर से तेल व क्वाइल चोरी होने के कारण कस्बा के इंद्रानगर, राजीव नगर सहित अन्य क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रही है। एक माह में यह तीसरी चोरी है। लगभग छह लाख रुपये का बिजली विभाग का नुकसान हुआ है। इससे पूर्व दो घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: स्टेडियम कोच अपहरण कांड का खुलासा, फर्जी विजिलेंस अफसर गिरफ्तार