हरदोई: युवती को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। मझिला थाना क्षेत्र में 18 मार्च को एक युवती को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने और पीड़िता से रुपए लेने वाले आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 18 मार्च को पीड़िता द्वारा थाना मझिला पर तहरीर दी गई कि आकाश पुत्र राकेश निवासी ग्राम अंतोरा थाना मझिला द्वारा जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ गलत कार्य किया गया और उससे रुपये आदि लिए गए। इस संबंध में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
थाना मझिला के प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक और पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया और कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- हरदोई: 5 लाख रुपए में बेंच गया था ऋतिक! पुलिस ने तेलंगाना से मासूम को किया बरामद, 3 बच्चा चोरों को भी दबोचा