Kanpur: सीएसए विश्वविद्यालय में जौ की जलवायु अनुकूल प्रजाति खोजी, अगले साल से किसानों को हो सकेगी उपलब्ध

कानपुर, अमृत विचार। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) कानपुर में तैयार हुई जलवायु अनुकूल जौ की प्रजाति अगले साल से किसानों को उपलब्ध हो सकेगी।अपर प्रमुख सचिव ने सीएसए विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्हें यह बताया गया कि नई प्रजाति पर शोध कार्य पूरा हो गया है। अगले साल से किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के काम-काज की वार्षिक समीक्षा करने पहुंचे राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव सुधीर एम बोबड़े की बैठक में शिक्षकों और कर्मचारियों के भर्ती रोस्टर का भी मामला उठा। उन्होंने रोस्टर नियमों को लागू कराने के लिए कहा। शिक्षकों की नियुक्ति और एरियर भुगतान संबंधी मामलों की भी चर्चा हुई। इस चर्चा में उन्हें यह बताया गया कि असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रोस्टर तैयार हो गया है। उसे वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। जल्द ही इस रोस्टर का विज्ञापन निकाला जाएगा।
अपर मुख्य सचिव ने कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ साल भर की उपलब्धियों पर चर्चा की। कृषि संकाय के डीन डा. सीएल मौर्य, निदेशक प्रसार डा. आर के यादव और सभी विभागों के डीन ने अपनी उपलब्धियों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। शोध निदेशालय की गतिविधियों के बारे में कुलपति ने खुद ही जानकारी दी। बैठक में बताया कि विश्वविद्यालय के कामकाज की समीक्षा राजभवन में कुलाधिपति की ओर से की जाएगी। इसलिए जो भी कमियां रह गई हैं उन्हें समय रहते ठीक कर लिया जाए।