लखीमपुर खीरी: सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत, दो घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सदर कोतवाली और थाना फरधान क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर तीन सड़क हादसे हुए, जिनमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर तीनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
हादसा 1: डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
थाना खीरी क्षेत्र के गांव सुंडा पटेहरा निवासी राजेंद्र प्रसाद की पत्नी राज कुमारी (45) रविवार को अपने पति राजेंद्र और बेटे धनीराम के साथ बाइक से थाना फरधान के गांव सैदापुर सरायं में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थीं।
वापसी के दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र में भंसड़िया क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में राज कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति राजेंद्र और बेटा धनीराम बाल-बाल बच गए, उन्हें खरोंच तक नहीं आई।
हादसा 2: होली मिलकर घर लौट रहे ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भगौतीपुर निवासी 50 वर्षीय शिव बालक वर्मा शनिवार को होली मिलने अपने रिश्तेदार के घर सोनीपुर गांव गए थे। शाम को वापस लौटते समय जब वे थाना फरधान के देवकली सैदापुर बाजार के पास पहुंचे, तो सड़क हादसे का शिकार हो गए।
गंभीर हालत में उन्हें फरधान लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और हालत बिगड़ती चली गई। इस पर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही शिव बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसा 3: बाइक की टक्कर से कार का पहिया बदल रहे युवक की मौत, दो घायल
थाना खीरी क्षेत्र के गांव पड़री मोहन निवासी जगमोहन का पुत्र अजय कुमार अपने भाई अनुज के साथ शनिवार की शाम किसी काम से सदर कोतवाली के रामापुर गया था। लौटते समय उनकी कार का पहिया पंचर हो गया।
रामापुर पेट्रोल पंप के आगे अजय कुमार सड़क किनारे कार का पहिया बदल रहा था। इसी दौरान ट्रिपल राइडिंग कर रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई अनुज और एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: प्यार अधूरा रह गया...शादी से इनकार पर प्रेमिका ने दी जान, प्रेमी जिंदगी और मौत से जूझ रहा