बरेली-दिल्ली पैसेंजर का संचालन हो बहाल...रेल मंत्री से सपा सांसद की मांग

बरेली-दिल्ली पैसेंजर का संचालन हो बहाल...रेल मंत्री से सपा सांसद की मांग

बरेली, अमृत विचार। आंवला के सांसद नीरज मौर्य ने सोमवार को नई दिल्ली में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र की रेल से जुड़ी कई समस्याएं उठाईं। सांसद ने पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज को वाई शेप में बनवाने के साथ बरेली-दिल्ली पैसेंजर को दोबारा चालू करने और मुरादाबाद-बरेली पैसेंजर रोज चलाने की मांग उठाई। विशारतगंज में रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग 6 बी पर अंडरपास और 6 ए पर फुट ओवरब्रिज बनाने की भी मांग उठाई।

सांसद ने कहा कि पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बुखारा मार्ग की ओर उतर रहा है। बायी ओर सिसैया पढ़ेरा मार्ग है मगर उधर की ओर से कोई उतार नहीं किया जा रहा है। ओवरब्रिज वाई शेप में किया जाए तो दोनों मार्गों का रास्ता सुगम हो जाएगा। अन्यथा सिसैया पढ़ेरा मार्ग के लोगों काे परेशानी होगी। रेलमंत्री ने इन समस्याओं को लेकर जल्द अफसरों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया है।

पूर्णागिरी मेले के लिए चार स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
बरेली, अमृत विचार : मां पूर्णागिरी मेले को लेकर रेलवे की ओर से भक्तों के लिए चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन 05307/05308 टनकपुर - बरेली- टनकपुर और 05309/10 पीलीभीत- टनकपुर - पीलीभीत को स्थाई रूप से मेला अवधि में बदले समय के अनुसार संचालित किया जाएगा। 05307/8 ट्रेन का संचालन 19 मार्च से 29 जून तक प्रतिदिन होगा। 05309/10 ट्रेन का 19 मार्च से 30 जून संचालन होगा। 55323 पीलीभीत - टनकपुर के संचालन में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन पीलीभीत से 12:35 की जगह 3:10 बजे चलेगी और शाम को 5 बजे टनकपुर पहुंचेगी।