लखीमपुर खीरी: सीएचसी में डेंटिस्ट न मिलने से मरीज हुए परेशान, निजी अस्पतालों की ओर रुख

लखीमपुर खीरी: सीएचसी में डेंटिस्ट न मिलने से मरीज हुए परेशान, निजी अस्पतालों की ओर रुख

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः सीएचसी में दंत रोग से परेशान मरीज का इलाज करने वाला कोई नहीं है, जबकि डेंटिस्ट की तैनाती है पर निश्चित कक्ष में डॉक्टर के न मिलने पर मरीज दर्द से कराहते हुए निजी अस्पतालों को इलाज कराने के लिए विवश हो रहे हैं।

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दंत चिकित्सक सुशील आदिम की तैनाती होने के बावजूद भी मरीज परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को कक्ष संख्या तीन में डॉक्टर की सीट खाली थी। कई मरीज कक्ष के बाहर दर्द से कराह रहे थे। उन्हें देखने वाला कोई नहीं था। नमोहल्ला मुन्नूगंज निवासी अखिल, कुम्हारन टोला निवासी राजेश अपनी पत्नी के दांत में दर्द होने पर सीएचसी गए थे।

पत्नी दांत दर्द से बेहाल थी। वीरेंद्र नगर कॉलोनी के मकरंद सिंह एडवोकेट भी दांत दर्द से परेशान अस्पताल पहुंचे तो उन्हें डॉक्टर नहीं मिले। काफी देर इंतजार के बाद डॉक्टर नहीं मिले और उनके दांतों का दर्द बढ़ गया तो वह मजबूरन नगर के निजी अस्पताल में इलाज कराने को विवश हो गए।

जिला अस्पताल में एक सप्ताह से ड्यूटी पर हैं। इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो डॉक्टर की लापरवाही है, इसे दिखवाएंगे-डॉ. गणेश कुमार, अधीक्षक सीएचसी गोला

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत, सड़क चौड़ीकरण की सुरक्षा पर उठे सवाल

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर