Kanpur: भाई! गंगा में नहाकर आज सारे पाप धुल जाएंगे; टल्ली होने के बाद कारोबारी का इकलौता बेटा उतरा नहाने, चली गई जान
कोहना थानाक्षेत्र के कल्लूपुरवा घाट पर हुई घटना, परिवार में मचा कोहराम

कानपुर, अमृत विचार। दोस्त के साथ गंगा नहाने आया कारोबारी का इकलौता पुत्र गंगा बैराज पर डूब गया। गोताखोरों ने उसे निकाला लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने उसके साथ गए दोस्त से पूछताछ शुरू की। दोस्त ने बताया कि उसने गंगा किनारे शराब पी और बोला आज गंगा नहाकर सारे पाप धुल जाएंगे। इसके बाद गंगा में नहाने के लिए उतर गया और डूब गया।
आईआईटी गेट कल्याणपुर निवासी हरिनाम सिंह यादव की कंस्ट्रक्शन कंपनी, आयरन शॉप, सिक्योरिटी एजेंसी और ट्रांसपोर्ट समेत कई बड़े कारोबार हैं। उनका इकलौता पुत्र 22 वर्षीय प्रांजुल यादव छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी से बीबीए कर चुका है। परिवार में पत्नी मालती, बेटी रीतू और रुचि हैं।
कोहना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के अनुसार सोमवार दोपहर प्रांजुल अपने दोस्त इंदिरा नगर निवासी नवीन कुमार मिश्रा के साथ कार से गंगाबैराज आया था। दोनों के साथ में एक युवती भी थी। कल्लूपुरवा घाट पर गंगा किनारे शराब पी गई। नवीन मिश्रा ने बताया कि इसके बाद प्रांजुल ने कहा कि आज गंगा में नहाकर सारे पाप धुल जाएंगे और नहाने के लिए गंगा में उतर गया और डूबने लगा।
शोर मचने पर गोताखोर गंगा में कूदे और प्रांजुल को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन पहुंच गए। परिजन प्रांजुल को बिठूर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां देर रात करीब तीन बजे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार दोपहर प्रांजुल का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी खंगाले। जहां दोनों दोस्त शराब और बीयर खरीदते हुए देखे गए। परिजनों ने डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी से जांच की मांग की।
ये भी पढ़ें- कानपुर में चिकित्सा शिक्षा सचिव अपर्णा यू ने GSVSS PGI का किया निरीक्षण; ओपीडी, काउंटर, दवा वितरण को देखा...