कानपुर में दो जगह लगी आग; किदवई नगर कच्ची बस्ती और कृष्णा नगर में लपटें उठती देख मचा हड़कंप, दमकल विभाग ने पाया काबू
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। कच्ची बस्ती किदवई नगर में भीषण आग से हड़कंप मच गया। ये आग जब टायरों के पास पहुंची तो टायर के काला दम घोंटू धुआं से आसपास के लोगों को श्वास लेने में दिक्कत होने लगी जिससे अफरातफरी मच गई।
शुक्रवार को मीरपुर फायर स्टेशन के कंट्रोल रुम को सूचना मिली कि एक ब्लाक पानी की टंकी के सामने कच्ची बस्ती किदवई नगर में कुछ दुकानों में आग लगी है।
आग की तस्वीरें देखिये...
मीरपुर कैंट के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के०के० सिंह अपनी यूनिट को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तबतक आग विकराल रुप ले चुकी थी। आग के शोलों के बीच दो एलपीजी गैस सिलेंडर व दो एयर कंप्रेशर भी बहुत तेजी से जल रहे थे जिसमें से एक कंप्रेसर लीक हो रहा था। दमकल के जवानों ने पेड़ की आंड़ लेकर पानी का तेज प्रेशर आग पर डालना शुरु किया तो आग काबू में आ गई। इस दौरान दुकान में रखे टायरों के धुआं से लोगों को श्वास लेने में दिक्कत आई। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
ये भी पढ़ें- कानपुर में हाईस्कूल की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर: दूसरे की जगह दे रहा था Exam