Rampur : किशोरी को तीन बच्चों के पिता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, परिजन ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा...किशोरी शादी की जिद पर अड़ी

स्वार, अमृत विचार। किशोरी को तीन बच्चों के पिता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख परिजन भड़क गए। युवक की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं किशोरी तीन बच्चों के पिता से शादी करने की जिद पर अड़ी है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला मसवासी पुलिस चौकी के एक गांव का है।
गांव निवासी तीन बच्चों के पिता का प्रेम प्रसंग गांव की ही किशोरी से कई माह से चल रहा था। जिसके चलते तीन बच्चों का पिता किशोरी से आये दिन मिलता रहता था। इस दौरान दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली। दोनों ने शादी करने का मन बना लिया। जब किशोरी के परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो किशोरी के परिजनों ने उसके बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी। लेकिन परिजनों से छिपकर दोनों मिलते रहे। सोमवार रात तीन बच्चों का पिता किशोरी से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया और किशोरी से घर के अंदर जाकर बात करने लगा।
परिजनों को आशंका हुई तो मौके पर पहुंच गए। तीन बच्चों के पिता को किशोरी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख परिजन आग-बबूला हो गए। तीन बच्चों के पिता को पकड़ कर जमकर धुनाई कर डाली। सूचना पर मसवासी पुलिस चौकी मौके पर पहुंच गई। तब परिजनों ने तीन बच्चों के पिता को पुलिस को सौंप दिया। वहीं किशोरी तीन बच्चों के पिता से शादी करने की जिद पर अड़ी है। मामला नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
ये भी पढे़ं : रामपुर : मौलवी कक्षा 8 की छात्रा को लेकर फरार, पिता ने थाने में दी तहरीर