कानपुर में ATM से फ्रॉड करने वाले दो शातिर गिरफ्तार; आयरन प्लेट-कील और कार्ड बदलकर करते वारदात, ये लोग रहते टारगेट...
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में किदवई नगर पुलिस ने एटीएम में छेड़छाड़ कर फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शातिर ने आयरन प्लेट-कील लगाकर और एटीएम बदलकर फ्रॉड करते थे।
बुजुर्ग और अशिक्षित लोगों को शातिर निशाना बनाते थे। शातिरों ने एसबीआई के कई एटीएम से फ्रॉड करने की बात कबूली है। एसबीआई बैंक ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई। पुलिस ने बिठूर निवासी हर्ष कटियार, पंकज राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- कानपुर में 21 किलो गांजे के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार; उड़ीसा से लाकर शहर में सप्लाई करने की बात कबूली...