अयोध्या: काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य करेंगे शिक्षक

अयोध्या: काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य करेंगे शिक्षक
मूल्यांकन कार्य को लेकर बुधवार को बैठक करते माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी

अयोध्या, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन करेंगे। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अपनी मांगों, पुरानी पेंशन बहाल करने, धारा 21, 18 और 12 बहाल करने, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन लागू करने, निशुल्क चिकित्सा सुविधा लागू करने आदि मांगों के समर्थन में शिक्षक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य करेंगे।  

यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी और जिला मंत्री आलोक तिवारी ने दी। इसे लेकर कार्यकारिणी की एक बैठक सिविल लाइंस स्थित महानगर कार्यालय में हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले के चारों मूल्यांकन केंद्र में तैनात शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे।

महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, मंत्री सत्य प्रकाश, प्रधानाचार्य सरोज द्विवेदी, प्रधानाचार्य राम कृष्ण पांडेय, प्रधानाचार्य डॉ. रमेश मिश्रा, प्रधानाचार्य देवव्रत सिंह, प्रधानाचार्य अशोक तिवारी, वीरेंद्र मिश्र, महेंद्र पाल, डॉ. राकेश दुबे, सुदर्शन उपाध्याय, ओम प्रकाश सिंह, ज्ञान देव वर्मा, हैदर रिजवी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: केएम चीनी मिल में गिरी पानी की टंकी, दबने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल