अयोध्या: फर्जी बिलों के जरिए ग्राम पंचायतों में भारी लूट खसोट, जानिए सचिव और प्रधान कैसे देते हैं भ्रष्टाचार को अंजाम
बिल ग्राम पंचायत बैसिह के नाम बनाया गया, भुगतान ग्राम पंचायत देवगढ़ को किया गया, मामला विकासखंड पूरा बाजार का

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। ब्लॉक की ग्राम पंचायत देवगढ़ में एक बड़े घोटाले का प्रकरण सामने आया है। ग्राम पंचायत में तैनात सचिव विशाल गौतम और प्रधान के स्तर से कथित तौर पर फर्जी बिलों के माध्यम से 297000 का गबन किया गया है। यह मामला उजागर हुआ जब ई स्वराज पोर्टल पर अपलोड किए गए वाउचर संख्या पी/44, व पी/45 की जांच की गई।
इसमें पाया गया कि 24971 का बिल बैसिंह ग्राम पंचायत के नाम से काटा हुआ था, लेकिन वही बिल ग्राम पंचायत देवगढ़ में दिखाकर सचिव व प्रधान ने मिलकर 297000 का भुगतान अनन्या ट्रेडर्स के नाम से कर दिया गया है।
कैसे देते हैं भ्रष्टाचार को अंजाम
ई स्वराज पोर्टल पर प्रधान व सचिव के बगैर हस्ताक्षर के बिल व रसीद अपलोड कर देते हैं और भुगतान ले लेते हैं। ऑनलाइन व्यवस्था होने के बावजूद भी प्रधान व सचिव को यह भी भय नहीं है कि अब आम आदमी भी ई स्वराज पोर्टल पर जानकारी अर्जित कर रहा है, और वहीं से भ्रष्टाचार की पोल परत दर परत खुल रही है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस बाबत एडीओ पंचायत पूरा बाजार रवींद्र वर्मा ने बताया कि यदि ऐसा मामला है तो पूरी तरह गलत है। मामला संज्ञान में आया है तो जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले भी विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम पंचायत जलालुद्दीन नगर, खानपुर, खुशहालगंज, सिरसिण्डा , अंजना में ई स्वराज पोर्टल पर लोड फर्जी बिलों से किए गए भुगतान का मामला उजागर हुआ है। लेकिन कोई कार्रवाई न होने से भ्रष्टाचार में लिफ्त सचिव व प्रधान का मनोबल और बढ़ गया है।
क्या कहते हैं खंड विकास अधिकारी
बीडीओ अनुराग सिंह ने बताया कि देवगढ़ में तैनात सचिव विशाल गौतम को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी कर दिया गया है। उनकी तरफ से आने वाले जवाब का इंतजार किया जा रहा है, जवाब से यदि संतुष्टि नहीं मिली तो कठोरता कार्रवाई की जाएगी।