बुलंदशहर: रजवाहे में गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, एक घायल
.jpg)
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कार के रजवाहे (बंबे) में गिर जाने से एक परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मंगलवार भोर करीब पांच बजे यह हादसा उस समय हुआ जब अमरोहा के सदर तहसील क्षेत्र स्थित गांव नगला नसीर निवासी एक परिवार बुलंदशहर के ही सिकंदराबाद क्षेत्र स्थित नगला गांव में आहूत शादी समारोह में भाग लेने के बाद कार से अपने घर वापस लौट रहा था कि उनका वाहन गुलावठी थाना क्षेत्र के पितवास बम्बे के पास एक बालक को बचाने के प्रयास में पलट कर बम्बे में गिर गया।
इस हादसे में निपेंद्र (45), हर्ष (10) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निपेन्द्र के पुत्र वंश (16) और 15 वर्षीय वंशिका की जिला अस्पताल मे मृत्यु हो गयी। कार सवार पांचवें व्यक्ति 39 वर्षीय कन्हैया का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुलावठी कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक का कहना है कि मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं।
यह भी पढ़ें:-Good News: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से लागू होगा बढ़ा मानदेय