निजी स्कूलों को टक्कर देंगे उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल, 1.30 करोड़ की लागत से बना स्मार्ट

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह 19 मार्च को करेंगे शुरुआत

निजी स्कूलों को टक्कर देंगे उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल, 1.30 करोड़ की लागत से बना स्मार्ट

लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सरकार परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक शिक्षा केंद्रों में बदलने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत अब परिषदीय विद्यालय सिर्फ स्कूल नहीं, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त समावेशी शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित हो रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर में 1.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हाईटेक विद्यालय की शुरुआत 19 मार्च को होगी। इसकी पहल बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह करेंगे।

इस नवनिर्मित विद्यालय में छात्रों की शिक्षा को आधुनिक और प्रभावी बनाने के लिए स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा दी गई है, जहां प्रत्येक कक्षा में डिजिटल बोर्ड और स्मार्ट लर्निंग टूल्स लगाए गए हैं। शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा गया है। छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आरओ और वाटर फिल्टर के माध्यम से की गई है, वहीं छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं, जिससे स्वच्छता और सुविधा दोनों सुनिश्चित हो सकें। विद्यालय में सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। आकस्मिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हर कक्षा में दो दरवाजे बनाए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में छात्रों को आसानी से निकाला जा सके।

यह भी पढ़ेः लखनऊ के इन महिला कॉलेज में कम फीस में होगी बेहतर पढ़ाई, बिना प्रवेश परीक्षा आवेदन करते ही हो जाएगा एडमिशन