लखनऊ के इन महिला कॉलेज में कम फीस में होगी बेहतर पढ़ाई, बिना प्रवेश परीक्षा आवेदन करते ही हो जाएगा एडमिशन

लखनऊ, अमृत विचार: नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद और कई प्रकार के व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों के आने के बाद से परंपरागत पाठ्यक्रमों में छात्र-छात्राओं की संख्या लगातार घटती जा रही है। इसके पीछे कारण है कि छात्राओं का रुझान भी व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों की तरफ लगातार बढ़ता जा रहा है। परंपरागत बीए या एमए करने के बाद नौकरी के अवसर सीमित हो रहे हैं। व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों की मांग बढ़ने के साथ कॉलेजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसके अलावा सेमेस्टर परीक्षा में एसाइनमेंट, प्रोजेक्ट आदि भी दे दिए गए हैं। राजधानी में कॉलेजों और विश्वविद्यालय में सीटों की संख्या बढ़ी है साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई के विकल्प भी उपलब्ध होने लगे हैं।
सबसे खस्ता हालत राजधानी के महिला कॉलेजों की है जहां छात्राओं का प्रवेश लगातार कम होता जा रहा है। उपलब्ध सीटों को पूरा भरने के लिए ज्यादातर कॉलेज आवेदन के साथ ही बिना किसी प्रवेश परीक्षा के प्रवेश लेने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले सत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध महिला कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की तुलना में छात्राएं नहीं मिल पाई जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में सीटें खाली रह गई थी। जबकि इन कॉलेजों में विश्वविद्यालय या अन्य संस्थानों की तुलना में फीस काफी कम है। छात्र-शिक्षक अनुपात भी ठीक होने से शिक्षक पूरी तन्मयता से कक्षाओं में पढ़ाते भी है लेकिन छात्राओं की संख्या लगातार घटती जा रही है।
खुनखुन जी कॉलेज
प्रवेश के लिए आवेदन पत्र मिलने 21 मार्च से शुरु हो जाएंगे। ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों ही प्रक्रिया से प्रवेश होगा। आवेदन फार्म 500 रुपए का है। यहां पर बीए की 385, बीकॉम की 60 और एमए शिक्षा शास्त्र की 60 सीटें हैं। इस बार समाजशास्त्र परास्नातक कक्षाओं के लिए भी आवेदन लिए जा सकते हैं। स्नातक कक्षाओं के लिए वार्षिक शुल्क और परीक्षा शुल्क कुल 4 से 5 हजार रुपए है।
महिला महाविद्यालय
मार्च के अंतिम या अप्रैल प्रथम सप्ताह से प्रवेश के लिए आवेदन लिए जाएंगे। यहां पर भी बिना किसी प्रवेश परीक्षा के एडमिशन लिया जाएगा। कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रम नहीं है, जबकि स्नातक में प्रवेश के लिए 480 विज्ञान की सीटें हैं और कला वर्ग में करीब 800 सीटें हैं। कुल फीस करीब 4 से 5 हजार।
अवध महिला महाविद्यालय
यहां पर प्रवेश प्रक्रिया इसी सप्ताह आरंभ होने जा रही है। एलयूआरएन पर आवेदन के साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही विकल्प खुला है। स्नातक अंग्रेजी में कुल 60, राजनीति विज्ञान में 50, शिक्षा शास्त्र में 40, भूगोल में 40 सीटें हैं। बीए में कुल 400 जबकि बीकॉम में 240 सीटें हैं। शुल्क करीब 5 हजार है जो वार्षिक होने के साथ ही परीक्षा शुल्क भी है।
यह भी पढ़ेः लखनऊ के इन महिला कॉलेज में कम फीस में होगी बेहतर पढ़ाई, बिना प्रवेश परीक्षा आवेदन करते ही हो जाएगा एडमिशन