लोकबंधु में फ्री में होगी दिल की जांच, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएसआर फंड से अस्पताल को सौंपी मशीन

लोकबंधु में फ्री में होगी दिल की जांच, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएसआर फंड से अस्पताल को सौंपी मशीन

लखनऊ, अमृत विचार: हजरतगंज स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी(सिविल) अस्पताल के बाद अब कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में भी दिल के मरीजों की ईको जांच जल्द हो सकेगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत निजी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई मशीन को लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय शंकर त्रिपाठी को सौंपा।

राजभवन कॉलोनी स्थित अपने आवास पर उपमुख्यमंत्री ने ईको प्रोब मशीन भेंट करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर मरीज को गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने को संकल्पित है। अच्छी बात है कि सरकार की इस प्रयास में कार्पोरेट घराने भी सहयोग कर रहे हैं। इस मशीन के आने से मरीज में हृदय रोग की सटीक जांच और इलाज उपलब्ध हो सकेगा। डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस मशीन के आने से दिन के मरीजों को चिकित्सा संस्थान या केजीएमयू और निजी केंद्रों पर जांच के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। लोकबंधु अस्पताल में मरीजों की ईको जांच निशुल्क की जाएगी। चिकित्सा संस्थान और निजी केंद्रों पर ईको की जांच के लिए अधिक शुल्क देना पड़ता है। महापौर सुषमा खर्कवाल मौजूद रहीं।

बिना कॉर्डियोलॉजिस्ट के कैसे होगा इलाज

लोकबंधु अस्पताल में कॉर्डियोलॉजिस्ट न होने की वजह से ईको प्रोब मशीन की उपयोगिता पर सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञों का कहना है बिना कॉर्डियोलॉजिस्ट के ईको मशीन का इस्तेमाल होना संभव नहीं होगा। लोकबंधु के सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित का कहना है पीजीआई में कॉर्डियोलॉजी के प्रमुख डॉ. आदित्य कपूर और उनकी टीम से प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉक्टर जल्द ही लोकबंधु में यह जांच शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ेः CHC में डॉक्टर समय से नहीं कर रहे ड्यूटी... स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निकाला मास्टर प्लान