मुरादाबाद : दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर मांगी 20 लाख की रंगदारी, एक आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर क्षेत्र में दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर पीड़ित के बेटे की हत्या करने भी धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना बिलारी के रुस्तम नगर गढ़ी निवासी शकील अहमद ने कटघर थाने में मुगलपुरा के मोहल्ला हाफिज बन्ने की पुलिया निवासी दानिश खान, पचपेड़ा निवासी राजा, कटघर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें शकील ने बताया कि दानिश ने फोन के जरिए उसके नाबालिग बेटे की दोस्ती कटघर क्षेत्र में रहने वाली महिला की बेटी से करा दी। इसके बाद आरोपियों ने लड़की के नंबर से उसके बेटे के व्हाट्एप नंबर पर चैटिंग कराई और उसकी रिकॉर्डिंग कर ली।
शकील का कहना है कि सात फरवरी को दानिश खान ने उसे कॉल की और बताया कि तुम्हारे बेटे के उसकी रिश्तेदारी की बेटी से संबंध है। वह तुम्हारे और तुम्हारे बेटे व परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं। अगर वह कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो उससे आकर मिल लें। 11 फरवरी को शकील अपने भाइयों के साथ राजा के घर पहुंचा, वहां पहले से दानिश और लड़की की मां मौजूद थी। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर मुकदमे से बचना चाहते हैं तो उन्हें 20 लाख रुपये दो वरना मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वह कुछ समय बाद जवाब देने की बात कहकर वहां से चला गया।
12 फरवरी को दानिश ने फिर कॉल की और फिर से 20 लाख रुपये मांगे। रकम न देने पर शकील के नाबालिग बेटे की हत्या करने की धमकी दी। इसके बाद राजा ने शकील के भाई इकबाल को कॉल की और कहा कि लड़की की मां से बात हो गई है, फाइनल 15 लाख रुपये दे देना। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। इस मामले में आरोपी दानिश खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद के किशोर की हरियाणा में गला रेत कर हत्या, 4 गिरफ्तार