बरेली: तेज धूप से पारा 30 के पार, होली पर बारिश की संभावना

 बरेली: तेज धूप से पारा 30 के पार, होली पर बारिश की संभावना

बरेली, अमृत विचार: तेज धूप खिलने से रविवार को पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया। एक बार फिर जिले का मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने 11 और 12 मार्च को तेज हवाएं चलने और 13 और 14 मार्च यानी होली वाले दिन बारिश की भविष्यवाणी की है।

 मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

 मंगलवार और बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास जा सकता है। इसके बाद रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और फिर बारिश होगी। इसके बाद तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bareilly: घर-घर तिरंगा के नाम पर झंडे बनवाए...भुगतान के लिए नियमों में फंसाया