Kanpur: वाजिदपुर में हो रहा अवैध निर्माण केडीए ने किया सील, अधिकारियों ने दी ये जानकारी...

Kanpur: वाजिदपुर में हो रहा अवैध निर्माण केडीए ने किया सील, अधिकारियों ने दी ये जानकारी...

कानपुर, अमृत विचार। केडीए ने सोमवार को वाजिदपुर में आराजी संख्या 1168 व 67 क में हो रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया। विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला ने प्रवर्तन गैंग और स्थानीय पुलिस की मदद से निर्माण को सील कर दिया। सत शुक्ला ने बताया कि 600 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मो. जमील और मो अशपाक द्वारा व्यवसायिक उपयोग के लिये भूतल पर शटरिंग का कार्य कराया जा रहा था। जिसे सील कर दिया गया। कार्रवाई में केडीए के सहायक अभियंता सीके त्रिवेदी आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में हड़पे 20 लाख: प्लॉट बिकवाने का दिया झांसा, प्रापर्टी डीलर समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज