Fatehpur में दंपति ने की आत्महत्या: झगड़े के बाद चलती ट्रेन से दोनों कूदे, परिजनों में कोहराम

Fatehpur में दंपति ने की आत्महत्या: झगड़े के बाद चलती ट्रेन से दोनों कूदे, परिजनों में कोहराम

फतेहपुर, अमृत विचार। किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल गांव के रहने वाले पति व पत्नी ने झगड़ कर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जिससे दोनों की ही कटकर दर्द मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद छोटे छोटे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। 

काशीपुर मजरे रायपुर भसरौल गांव निवासी जगदीश दुबे कृषि का कार्य करता था। आज से करीब 22 वर्ष पूर्व जगदीश दुबे (50) की शादी इटावा जनपद की रहने वाली ज्योति (45) के साथ हुई थी। बीते तीन चार दिन पूर्व जगदीश दुबे अपनी पत्नी ज्योति दुबे को लेकर अपने ससुराल गया हुआ था। गुरुवार की सुबह भोरपहर वह इटावा से ट्रेन के जरिए बैठकर घर वापस आ रहे थे।

इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।‌ दोनों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने विवाद खत्म करने का खौफनाक कदम उठा लिया। जैसे ही वह शादीपुर रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचे की दोनों पति पत्नी ने चलती ट्रेन से ट्रेन के आगे कूद गए। जिसमें पति जगदीश दुबे व पत्नी ज्योति दुबे की कटकर दर्दनाक मौत हो गई।

दोनों की मौत की खबर सुन घर में मौजूद दो छोटे-छोटे बच्चों में कोहराम मच गया।‌ वहीं दोनों के शवों को लेकर जीआरपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।‌ उधर बताया जा रहा है कि मृतक पति व पत्नी के दो लड़के हैं। जिसमें सबसे बड़े लड़के यश दुबे (15) व भानू दुबे (11) वर्ष शामिल है। माता पिता की मौत के बाद से दोनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

ताजा समाचार

Kanpur Metro: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक स्टेशनों पर लगीं टॉम और ईएफओ मशीनें, इस सिस्टम लगाने का काम भी हुआ पूरा... 
Kanpur में पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला: पीड़िता बोली- 'जारी रहेगी लड़ाई, निलंबित एसीपी की बर्खास्तगी भी होगी'
कासगंज : पुलिस ने 109 पौवा शराब व 15 लीटर कच्ची शराब सहित 6 गिरफ्तार
कानपुर में PDA मिशन की बैठक; सपा मनाएगी कांशीराम की जयंती, होली मिलन भी होगा...
बदायूं : ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, हादसा स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
Kanpur: होली पर शहर में चार कंट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी, जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी व एसडीएम को बनाया नोडल