मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक अब नवरात्र में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, ट्रायल रन हुआ लगभग पूरा, एनओसी मिलने का इंतजार

मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक अब नवरात्र में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, ट्रायल रन हुआ लगभग पूरा, एनओसी मिलने का इंतजार

कानपुर, अमृत विचार। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो यात्री सेवाओं के विस्तार का शुभारंभ नवरात्र में होगा। अब मेट्रो डेली ट्रायल रन के लिये अलग से समय नहीं लेगा। दोनों ही ट्रैक (आने-जाने) पर मेट्रो को रोजाना चलाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार जो सफल है। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) इसी सप्ताह निरीक्षण करने आएंगे। एनओसी मिलने के बाद पहले चरण के भूमिगत सेक्शन में मेट्रो का संचालन शुरू कर देगा। मेट्रो को हरी झंडी दिखाने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आएंगे। इसको लेकर समय मांगा गया है।   

मेट्रो का संचालन शुरू करने से पहले मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की टीम दो बार शहर आ चुकी है। टीम को ट्रैक, टनल और स्टेशनों के निरीक्षण में कोई कमी नहीं मिली है। सभी मानकों पर ट्रैक व अन्य कार्य खरे उतरे हैं। ट्रेन चलाने के लिये जरूरी सभी संसाधनों को पूरा कर लिया गया है। अब टीम की निरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त शहर आएंगे। अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिलने के बाद ही मेट्रो की यात्री सेवाओं का विस्तार हो जायेगा। इसके साथ मोतीझील के आगे चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल 5 नए स्टेशन नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। 

संकेतक और इंफॉर्मेशन डिस्प्ले इंस्टॉल 

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 (आईआईटी - नौबस्ता) के अंतर्गत मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक यात्री सेवाओं के विस्तार की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। शुरू होने जा रहे पांचों नए अंडरग्राउंड स्टेशन; चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस कड़ी में इन सभी स्टेशनों पर यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए संकेतक या साइनेज लगा दिए गए हैं। इसके साथ ही इन स्टेशनों पर पब्लिक इनफॉरमेशन डिस्प्ले सिस्टम यानी सार्वजनिक सूचना प्रदर्शन प्रणाली की व्यवस्था भी इंस्टॉल कर दी गई है। पांचों स्टेशन पूरे हो गये हैं।

मेट्रो स्टेशनों के निर्माण में यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत को प्राथमिकता दी गई है। सभी स्टेशनों पर यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए आवश्यक संकेतक और पब्लिक  इनफॉरमेशन डिस्प्ले सिस्टम के इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है। सीएमआरएस द्वारा निरीक्षण  के बाद एनओसी मिलते मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार का शुभारंभ कर दिया जाएगा।- सुशील कुमार, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी।

यह भी पढ़ें- रायबरेली की महिला ने तोड़ा दम, बेटा गंभीर... कानपुर में पलटी थी पिकअप, आरोपी चालक फरार, पीड़ित परिजनों में आक्रोश

 

 

ताजा समाचार

कासगंज : कन्या प्राथमिक विद्यालय में बासी रोटी देने से भड़की राज्य महिला आयोग की सदस्य
Saharanpur News: सहारनपुर सांगाठेड़ा हत्याकांड: 3 बच्चों की मौत के बाद BJP नेता की पत्नी नेहा की मौत
Kanpur: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से फर्नीचर कारीगर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bareilly News : बरेली में इन आठ कातिल पत्नियों ने बॉयफ्रेंड के चक्कर में पतियों को उतारा मौत के घाट
उन्नाव में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दी स्पंज, प्रसूता की हुई मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला
Ballia News | बलिया में फोटोग्राफर चंदन हत्या का खुलासा.. प्रेमिका के भाई ने क्यों मारा? दो Arrest