भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अभ्यास शिविर शुरू, कोच क्रेग फुल्टन बोले- हाल के प्रदर्शन का विश्लेषण करेंगे 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अभ्यास शिविर शुरू, कोच क्रेग फुल्टन बोले- हाल के प्रदर्शन का विश्लेषण करेंगे 

बेंगलुरु। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सोमवार से 28 मार्च तक चलने वाले राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में 36 सदस्यीय हॉकी खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। राष्ट्रीय वार्षिक पुरस्कार समारोह के बाद हॉकी इंडिया के निर्देश पर भारतीय पुरुष हॉकी के 36 खिलाड़ी बेंगलुरु के राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में अभ्यास के लिए पहुंचे। हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, खिलाड़ियों के लिए यह सत्र बेहद व्यस्त रहा और उन्हें लगातार प्रतियोगिताओं में कड़े मैच खेलने पड़े। इस शिविर में टीम के हाल के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के अलावा फिटनेस और अनुकूलन पर ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, हमारा प्रयास अब यूरोप में प्रो लीग के अगले चरण के मैचों के लिए तैयारी करना होगा और मुझे यह देखने में भी दिलचस्पी होगी कि कुछ नई प्रतिभाएं अपेक्षाओं पर कैसे खरा उतरती हैं। अगले सप्ताह शादी करने वाले स्ट्राइकर मनदीप सिंह को शिविर से छूट दे दी गई है। एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 में भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर खेले गए आठ मैचों में से पांच में जीत से प्रभावित किया। भारतीय टीम वर्तमान में प्रो लीग तालिका में 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड और बेल्जियम 16 अंकों के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। 

शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं: 
गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पवन, सूरज करकेरा, मोहित होन्नेनहल्ली शशिकुमार।
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुमित, संजय, जुगराज सिंह, अमनदीप लाकड़ा, नीलम संजीप जेस, वरुण कुमार, यशदीप सिवाच। 
मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकंठ शर्मा, मोइरंगथेम रबीचंद्र सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, पूवन्ना सीबी। 
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह, अंगद बीर सिंह, आदित्य अर्जुन लालगे, बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरमाको, सेल्वम कार्थी, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, उत्तम सिंह। 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 : क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, JioHotstar पर फ्री में लीजिए आईपीएल का आनंद