कानपुर में पट्टे की जमीन बेचने के मामले में अधिवक्ता गिरफ्तार: बुजुर्ग महिला ने मारपीट व कपड़े फाड़ने का लगाया था आरोप

कानपुर, अमृत विचार। राजकीय उन्नयन बस्ती कल्याणपुर में कूटरचित दस्तावेज के सहारे पट्टे की जमीन बेचने का विरोध करने पर अधिवक्ता ने बुजुर्ग महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए थे। इस मामले में पुलिस ने अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदिरा नगर स्थित राजकीय उन्नयन बस्ती निवासी बुजुर्ग महिला चंद्रवती के अनुसार इलाके के अधिवक्ता श्याम सिंह राणा ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उनके नाम पर दर्ज पट्टे की जमीन बेंच डाली। जिसका विरोध करने पर श्याम सिंह राणा ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। उनके कपड़े तक फाड़ दिए थे। इस मामले में फरार चल रहे अधिवक्ता श्याम सिंह राणा को रविवार को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी पर नौ मुकदमे दर्ज है। अधिवक्ता श्याम सिंह राणा पर आरोप है कि उसने समाज कल्याण विभाग की खाली पड़ी करोड़ों रुपये की जमीन कब्जा कर लिया। जिसपर उसने एक नर्सिंग होम भी बना डाला। सीएमओ ने इसका लाइसेंस निरस्त कर दिया था।
ये भी पढ़ें- Kanpur: भाईदूज पर बहनों ने किया तिलक, सुबह से ही घरों में रहा उत्साह, मिठाइयों की दुकानों पर रही भीड़