टेलीकॉम सेक्टर में पार्टनरशिप का झांसा देकर हड़पे 17.50 लाख, आरोपी ने दिए चेक, हुआ बाउंस

डीसीपी पूर्वी के निर्देश पर चिनहट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

टेलीकॉम सेक्टर में पार्टनरशिप का झांसा देकर हड़पे 17.50 लाख, आरोपी ने दिए चेक, हुआ बाउंस

लखनऊ, अमृत विचार: टेलीकॉम सेक्टर में पार्टनरशिप का झांसा देकर जालसाज ने व्यवसायी के 17.50 लाख रुपये हड़प लिए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देश पर चिनहट पुलिस ने दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ चिनहट भरत कुमार पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सतरिख रोड स्थित सिटडेल अपार्टमेंट निवासी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि नवंबर 2022 में उनकी मुलाकात विनय खंड -2 निवासी विक्रम ओझा से हुई थी। उसने बताया था कि हाल ही में जीएस टेलीसर्विसेज नाम से टेलीकॉम सेक्टर में व्यापार शुरू किया है। उसने अभिषेक को पार्टनरशिप का लालच देकर एग्रीमेंट कराया। इसके बाद कई बार में 11.90 लाख रुपये लिए। तीन माह बाद मुनाफा देना बंद कर दिया। अप्रैल 2023 में पीड़ित ने हिसाब और रुपये मांगे तो आनाकानी की। 

अभिषेक ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि फर्म संतकबीर नगर निवासी किसी गगन शुक्ला के नाम पंजीकृत है। संपर्क करने पर गगन ने विक्रम से बात कर रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। दबाव बनाने पर 17.50 लाख में 14 लाख के चेक दिए, लेकिन सभी बाउंस हो गए। इसके बाद पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी से मुलाकात कर शिकायत की। शुरुआती जांच के बाद चिनहट पुलिस ने विक्रम और गगन के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ेः लखनऊः 31 तक जमा कर दें हाउस टैक्स नहीं तो लगेगा 12 प्रतिशत ब्याज