Kanpur Dehat में दो समुदाय आए आमने-सामने: शराब के नशे में हुआ झगड़ा, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल रिपोर्ट दर्ज

Kanpur Dehat में दो समुदाय आए आमने-सामने: शराब के नशे में हुआ झगड़ा, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल रिपोर्ट दर्ज

कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव में शनिवार की रात को शराब के नशे में दो समुदायों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल गए। जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। अजयपुर गांव के रहने वाले देवेंद्र अग्निहोत्री ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात पड़ोस में रहने वाले अनीश, अमन अली, इस्लाम, सुल्तान, पग्गल व लाखन शराब के नशे में दरवाजे पर आए और गालीगलौज करने लगे। जब पीड़ित ने मना किया तो लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। परिवार के अन्य लोगों के आ जाने पर वह लोग वहां से भाग गए। 

वहीं दूसरे पक्ष के राजू ने आरोप लगाया कि शनिवार की रात वह अपने पारिवारीजनों के साथ घर के बाहर आराम कर रहा था। तभी पड़ोस के रहने वाले लोकेंद्र, गुरंटी व लोकेंद्र का साला शराब के नशे में आए और गालीगलौज करने लगे। जब मना किया तो मारपीट करने लगे। होली त्योहार के चले गांव में तनाव होने की सूचना पर रात में मौके पर एएसपी राजेश पांडेय, सीओ प्रिया सिंह ने पहुंच कर जांच पड़ताल की है। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Etawah सफारी को होली पर मिला तोहफा: शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ, CCTV से हो रही निगरानी