बदायूं: घर पर हमला, मारपीट और फायरिंग का वीडियो वायरल, युवक घायल

बदायूं: घर पर हमला, मारपीट और फायरिंग का वीडियो वायरल, युवक घायल

बदायूं, अमृत विचार: कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव सिलहरी में शनिवार रात एक घर पर हमला हुआ। मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई, जिसमें एक युवक धारदार हथियार से घायल हो गया, जबकि दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली लगी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी विवाद के चलते हथियार से घायल युवक की पत्नी ने फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दोनों पक्षों ने पुलिस में तहरीर दी है।

गांव के प्रधान सत्यवीर पक्ष और अमन के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। 28 फरवरी को प्रधान पक्ष के लोग अमन के धर्मकांटे पर गए थे, जहां वह नहीं मिले तो धर्मकांटे पर तोड़फोड़ कर दी। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद अमन ने प्रधान पक्ष के एक युवक से मारपीट कर दी।

14 मार्च को प्रधान पक्ष के पांच लोगों ने फिर से अमन को पीटा, लेकिन पुलिस ने तब भी कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार देर रात प्रधान पक्ष के लोग अमन के घर पर पहुंचे और मारपीट के साथ फायरिंग कर दी। इसी दौरान अमन धारदार हथियार के वार से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के कुछ देर बाद प्रधान पक्ष के संकेत को गोली लग गई। उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि अमन पक्ष ने गोली चलाई। रात करीब तीन बजे अमन की पत्नी चिंटू देवी ने फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिजनों ने उसे तुरंत उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

अमन की मां सुनीता राठौर ने बताया कि उनके पति नहीं हैं और उनका बेटा अमन एक धर्मकांटा चलाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरा पक्ष लगातार अमन को पीट रहा है। शनिवार रात हमलावरों ने घर पर आकर तमंचा तान दिया। तभी उनके साथ आए एक व्यक्ति ने कहा कि गोली मत मारो, लेकिन इतने में गोली चल गई और प्रधान पक्ष के संकेत को लग गई।

रात में पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन अमन की पत्नी को धमकाया गया, जिससे वह डिप्रेशन में आ गई और आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं कर रही।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: माया देवी हत्याकांड मामले में चार गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद

ताजा समाचार

अमरोहा : 5 किलो का बाट चोरी करने पर युवक को दी तालिबानी सजा, घसीट कर बाग में ले गए, फिर बेदर्दी से पीटा
जासूसी में कई और के शामिल होने की आशंका; ATS के साथ अन्य एजेंसियां जांच में जुटीं, कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मी हुआ था गिरफ्तार
भारत ने रचा इतिहास: कोयला उत्पादन में एक अरब टन का आंकड़ा पार, PM मोदी ने कहा- यह देश के लिए गौरव का क्षण
जिम्नास्टिक प्रणति नायक का एफआईजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन, वॉल्ट फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
कानपुर में धागा गोदाम में लगी भीषण आग; ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाई...
कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश