Bareilly: नियमित ट्रेनों में बढ़ रही भीड़...स्पेशल चल रहीं खाली
होली पर रेलवे 80 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा

बरेली, अमृत विचार। होली पर रेलवे 80 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकांश ट्रेनें खाली चल रही हैं, वहीं नियमित ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है। सीट के लिए यात्रियों में जमकर मारामारी हो रही है। मंगलवार को भी बरेली जंक्शन पर बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही। स्पेशल ट्रेनों में 400 टिकट ही जंक्शन से बिके। बुधवार और गुरुवार को और भीड़ बढ़ने की संभावना है।
मंगलवार को बरेली जंक्शन से होकर गुजरी हिमगिरी, अवध असम, कोलकाता एक्सप्रेस समेत अन्य नियमित ट्रेनों में यात्रियों को पैर रखने की जगह नहीं मिली। ट्रेन में सीट पाने के लिए जमकर धक्कामुक्की हुई। महिला कोच में भी पुरुष यात्री सवार हो गए।
यात्रियों को नियंत्रित करने को लगाई रस्सी
महाकुंभ के दौरान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से सबक लेते हुए होली पर रेलवे ने पूरी तैयारी की है। सोमवार को बरेली जंक्शन पर यात्रियों के रुकने के लिए टेंट लगाया था। अब मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पीली पट्टी से पहले रस्सी बांध दी गई। प्लेटफार्म के दोनों छोरों तक बंधी रस्सी तक यात्रियों को रुकने को कहा गया है।
लालकुआं-कोलकाता साप्ताहिक होली स्पेशल का संचालन आज से
रेलवे ने होली पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन का एलान किया है। लालकुआं-कोलकाता साप्ताहिक का संचालन लालकुआं से 13 से 27 मार्च तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को और कोलकाता से 15 से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को तीन फेरों के लिए किया जाएगा। 05060 13 मार्च को लालकुआं से 13:35 बजे चलकर किच्छा 13:57 बजे, भोजीपुरा 15:10 बजे, पीलीभीत 16:00 बजे, पूरनपुर 17:05 बजे और दूसरे दिन बस्ती 00:55 बजे, खलीलाबाद 01:35 बजे, कोलकाता 23:55 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05059 कोलकाता से 15 मार्च को 05.00 बजे चलकर दूसरे दिन सीतापुर 08:50 बजे, लखीमपुर 09:44 बजे, गोला गोकर्णनाथ 10:10 बजे, मैलानी 10:40 बजे, पूरनपुर 11:30 बजे, पीलीभीत 12:35 बजे, भोजीपुरा 13:45 बजे और किच्छा 14:35 बजे छूटकर लालकुआं 15:45 बजे पहुंचेगी।
चंडीगढ़ कटिहार स्पेशल ट्रेन का संचालन आज से
मुरादाबाद मंडल की तरफ से चंडीगढ़- कटियार होली स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार से किया जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 12 मार्च को 04508 चंडीगढ़ से 22: 45 पर चलकर 03: 22 पर मुरादाबाद और 4:52 पर बरेली जंक्शन पर पहुंचेगी। बरेली के बाद लखनऊ, रायबरेली होते हुए अगले दिन 3:45 पर कटिहार पहुंचेगी।