कासगंज: सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

कासगंज: सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

कासगंज, अमृत विचार। हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के बीच उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है।  बोर्ड परीक्षा की समाप्ति के बाद 19 मार्च से उत्तर पत्रिकाओं के मूल्यांकन शुरू होगा, जबकि 2 अप्रैल तक चलेगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बीएवी इंटर, और एसकेएम इंटर कॉलेज को निर्धारित किया गया है। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बीएवी इंटर कॉलेज में एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एसकेएम इंटर कॉलेज में होगा।

मूल्यांकन का कार्य शुचितापूर्ण ढंग से कराने को लेकर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि मूल्यांकन केंद्र के प्रवेश द्वार पर जिम्मेदार कार्मिक की नियुक्ति की जाए। मूल्यांकन कार्य में लगे कर्मिकों को एवं बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। मूल्यांकन केंद्र के संपूर्ण परिसर में साफ सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए।

सभी मूल्यांकन कक्ष में वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की जाए। क्रियाशील अग्निशमन उपकरणों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था कराई जाए। मूल्यांकन केंद्र पर उप प्रधान परीक्षकों एवं परीक्षकों द्वारा मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मूल्यांकन कक्ष में ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।  मूल्यांकन कक्षों में पंखे एंव साफ सफाई और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए।

मूल्यांकन कक्ष में फोटोग्राफी पर प्रतिबंध रहेगा। उप प्रधान परीक्षकों द्वारा बंडलो की प्राप्ति के बाद बंडलो को मूल्यांकन कक्ष में पहुंचने और मूल्यांकन उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों की सिलाई किए जाने के बाद उन्हें कोठरी तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मिको की व्यवस्था की जाए। 17 मार्च को मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षक उपस्थिति दर्ज कराएंगे और 18 मार्च को मूल्यांकन पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 

हाईस्कूल हर दिन 50 व इंटर में 60 कॉपी जांच सकेंगे परीक्षक 
सचिव द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि  उप प्रधान परीक्षकों को 18 मार्च को मूल्यांकन संबंधी दिशा निर्देश एवं प्रशिक्षण दिया जाए। हाई स्कूल परीक्षा के विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए अर्ह परीक्षकों का पैनल बनाया जाए। प्रत्येक दिन उप परीक्षक एंव प्रधान परीक्षक को हाई स्कूल में 50 और इंटर की 60 कॉपी का मूल्यांकन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पुलिस बल की रहेगी तैनाती 
मूल्यांकन केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सचिव द्वारा तैनात पुलिस बल को निर्देश दिए गए हैं कि मूल्यांकन संबंधी कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों के अलावा किसी अन्य का प्रवेश नहीं होने दिया जाए । पुलिस कर्मी उत्तर पुस्तिकाओं की 24 घंटे और उसके प्रत्येक बार पुस्तिकाओं के खुलने और बंद होने का विवरण पंजिका में दर्ज कराएंगे। मुख्य गेट पर नियुक्त कार्मिकों को उसके कार्य संचालन में पुलिस सहयोग प्रदान करेंगी।

डीआईओएस प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण किया गया है। मूल्यांकन कार्य पूर्ण निष्पक्षता और सुचिता और परिषद के निर्देशानुसार पूर्ण होगा। मूल्यांकन के लिए तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएंगी। मूल्यांकन से पहले शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कासगंज: बाइक रोककर खाद विक्रेता को लूटा, डंडों से पीटकर किया घायल