लखीमपुर खीरी में खाद्य सुरक्षा टीम की सख्त कार्रवाई, होली के लिए गुणवत्ता जांच जारी
.jpg)
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। होली गुझियों का पर्व है। ऐसे में होली पर हर घर में गुझिया बनती हैं। इसके लिए खोया की बहुतायत में जरूरत पड़ती है। त्योहारों पर बाजार में नकली व मिलावटी खोया बेचने वाले सक्रिय हो जाते हैं। मिलावटी मावा की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग निरंतर छापेमारी कर रहा है। इस क्रम में रविवार को सात सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
अभिहित अधिकारी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर लोगों को होली पर्व पर गुणवत्ता पूर्ण और सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ की उपलब्धता कराने के लिए पिछले करीब सात दिनों से निरंतर छापेमारी जारी है। रविवार को मोहम्मदी कस्बे से मावा एवं बर्फी, उचौलिया से मावा, शंकरपुर मोहम्मदी से एक कुंदा मिठाई, पतरासी से मावा, रामापुर से क्रीम एवं देशी घी आदि के सात सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि होली अभियान में अब तक 35 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जांच रिपोर्ट में मिलावट आदि मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, नत्थू कुशवाहा, अरविंद सिंह, राम बाबू, इंद्रराज मौर्य, रामजी शुक्ल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: तीन दरोगा निलंबित, नीमगांव में हुए बवाल मामले में गिरी गाज!