बदायूं: अपहरण की गई बच्ची बरामद, पुलिस से घिरता देख छोड़कर भागे बदमाश

बदायूं, अमृत विचार: उसहैत क्षेत्र के गांव से अपहरण की गई डेढ़ साल की बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस की चार टीमों के अलावा एसओजी और सर्विलांस की मुस्तैदी से खुद को फंसा देख बदमाश बच्ची को छोड़कर फरार हो गए। शनिवार देर शाम एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है।
गांव कड्डी नगला निवासी पुष्पेंद्र कुमार की डेढ़ साल की बेटी प्रभा अपने चार साल के भाई के साथ खेल रही थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े उसका अपहरण कर लिया। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसएसपी ने बच्ची की बरामदगी के लिए टीमें गठित की थीं। टीम ने बदायूं से लेकर फर्रुखाबाद और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, जिसमें बाइक सवार बच्ची को ले जाते हुए नजर आए थे। शनिवार रात आठ बजे पुलिस को अपहृत बच्ची के बारे में सूचना मिली।
पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव नसरुल्लापुर के पास बच्ची को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया। एसएसपी ने पुष्पेंद्र कुमार व उनकी पत्नी श्यामा देवी को बच्ची सौंप दी। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विक्रम सिंह, एसओजी प्रभारी राकेश कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी अरिहंत कुमार सिद्धार्थ शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची को बरामद कर उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रसोई में पहुंचे परिजन तो विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी