Kanpur: बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में थर्ड रेल सिस्टम इन्स्टॉल करने का काम शुरू, अधिकारियों ने दी ये जानकारी...

Kanpur: बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में थर्ड रेल सिस्टम इन्स्टॉल करने का काम शुरू, अधिकारियों ने दी ये जानकारी...

कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो के कॉरिडोर-1 (आईआईटी - नौबस्ता) के अंतर्गत 5 किमी लंबे बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में थर्ड रेल सिस्टम इन्स्टॉल करने का काम शुरू हो गया है। बारादेवी स्टेशन के पास थर्ड रेल सिस्टम के उपकरणों को क्रेन के माध्यम से मेट्रो वायाडक्ट पर पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। थर्ड रेल सिस्टम के अंतर्गत सबसे पहले ब्रैकेट्स लगाने के कार्य की शुरूआत कर दी गई है। इस सेक्शन पर ट्रैक निर्माण का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। हाल ही में बारादेवी से नौबस्ता तक रेल (पटरी) के वेल्डिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। 

थर्ड रेल प्रणाली में पारंपरिक तौर पर प्रयोग होने वाली ओएचई (ओवर हेड इक्युपमेंट) प्रणाली की जगह पर ट्रैक के समानांतर बिछी हुई थर्ड रेल का प्रयोग किया जाता है। 750 वोल्ट डीसी करंट पर चलने वाली कानपुर मेट्रो ट्रेनें परिचालन हेतु इसी थर्ड रेल का प्रयोग करतीं हैं। मेट्री के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि थर्ड रेल प्रणाली के अंतर्गत ट्रेनों के परिचालन के लिए बिजली की सप्लाई ट्रैक के समानांतर बिछी हुई थर्ड रेल से मिलती है साथ ही, यह सप्लाई डायरेक्ट करंट (डीसी) होती है। 

थर्ड रेल ट्रैक्शन सिस्टम का मेंटेनेंस कम होता है। क्योंकि इसमें पतंगबाज़ी वगैरह की वजह से बिजली की सप्लाई ट्रिप या बाधित होने की आशंका नहीं होती। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, कि कानपुर मेट्रो के बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन पर ट्रैक निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब इसी के समानांतर थर्ड रेल इंस्टॉल करने के काम की भी शुरुआत कर दी गई है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें- जालौन में मिला दरोगा का शव: 28 फरवरी से थे लापता, दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकले थे

 

ताजा समाचार

Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Moradabad News : मुरादाबाद की मंगल बाज़ार पर क्यों मच गया बखेड़ा ! | Amritvichar
Lucknow News : आत्महत्या के साथ छिप गया मौत का राज: राजधानी में महिला समेत तीन ने की खुदकुशी
अमरोहा : युवक की बीच सड़क पर गुंडागर्दी बाजार में बेल्टों से जमकर पीटा
Sarika Shrivastav Murder Case : शराब पार्टी के बाद जूनियर छात्रों की पिटाई के दौरान महिला की गोली मारकर की थी हत्या, पांच हत्यारोपी गिरफ्तार