कानपुर के महाराजपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्राले से टकराई; 1 की मौत, दर्जन भर घायल

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थाना क्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस ट्राले से टकरा गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। सीतामढ़ी (बिहार) से उज्जैन (मध्य प्रदेश) जा रही बस के चालक को झपकी आ गई।
महाराजपुर थानाक्षेत्र में प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बिहार से मध्य प्रदेश जा रही टूरिस्ट बस हाईवे किनारे खड़े ट्राला में पीछे से घुस गई। हादसे में यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। बिहार के सीतामढ़ी से टूरिस्ट बस यात्रियों को लेकर मध्यप्रदेश के उज्जैन लेकर जा रही थी। उपचार के दौरान एक यात्री की मौत हो गई। बस मे 50 से अधिक लोग बैठे थे। महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कि हादसे में संजय गुप्ता, बिंदा देवी, रामदुरारी, कांती, हजारी प्रसाद समेत अन्य घायल हुए हैं।