Bareilly: रेलवे में नौकरी लगवाने के बहाने दो लोगों से एक लाख की ठगी

Bareilly: रेलवे में नौकरी लगवाने के बहाने दो लोगों से एक लाख की ठगी

बरेली, अमृत विचार। खुद को हनुमान दल का प्रमुख और विधायकों और सांसदों का करीबी बताने वाले युवक ने रेलवे में नौकरी दिलाने के बहाने दो लोगों से एक लाख रुपये ठग लिए। नौकरी न लगने पर पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर थाना सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पटेल विहार में शिव मंदिर के सामने रहने वाले अभिषेक कुमार ने बताया कि वह करगैना चौकी के पीछे रहने वाले शिवा तोमर को जानता है। शिवा ने बताया कि वह हनुमान दल का प्रमुख है और विधायकों और सांसदों से उसकी अच्छी जान-पहचान है। वह उसकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। शिवा ने उसे और करगैना के होली चौक निवासी अरबाज अहमद को बुलाया और कहा कि तुम्हारी नौकरी की बात चल रही है। कुछ पैसे दे दो।

इस पर उसने और अरबाज ने शिवा को 50-50 हजार रुपये ऑनलाइन दे दिए। पैसे देने के बाद उसने कहा कि तुम्हारी नौकरी बहुत जल्द रेलवे में लग जाएगी। कुछ दिन बाद नौकरी न लगने पर पूछा तो बहाने करने लगा तो थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई।