लखीमपुर खीरी: दर्दनाक...खरीदारी करने निकली बुजुर्ग महिला की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत

लखीमपुर खीरी: दर्दनाक...खरीदारी करने निकली बुजुर्ग महिला की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। घर से खरीदारी करने निकली बुजुर्ग महिला रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गई। इससे उसकी कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मोहल्ला गोटैय्या बाग निवासी नजमा (60) पत्नी नसीन हुसैन शनिवार दोपहर घर से जरूरी सामान खरीदने बाजार जाने के लिए निकली थीं। वह रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पार कर रहीं थीं। इसी बीच गोला की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में वह आ गईं।

जिससे कटकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर रोते-बिलखते परिवार के लोग और जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: रमजाम में फलों के दामों में उछाल, कीमतें 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ी