पीलीभीत: डिजिटल लाइब्रेरी स्टडी सेंटर बनवाएगी नगरपालिका, सीसीटीवी भी लगेंगे

पूरनपुर, अमृत विचार: नगर पालिका बोर्ड की बैठक में कई विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गए और उन पर विचार किया गया। होली मिलन समारोह कराने पर सहमति बनी। चौराहों का सौंदर्यीकरण और सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी प्रस्ताव दिए गए।
नगर पालिका सभागार में गुरुवार को अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। जिसमें रामलीला मैदान में नगर पालिका और रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन की ओर से सामूहिक रूप से होली मिलन समारोह आयोजित करने की सहमति बनी। साथ ही शिक्षा के लिए डिजिटल लाइब्रेरी स्टडी सेंटर बनाने का प्रस्ताव रखा गया। बंडा रोड के श्मशान घाट, शेरपुर रोड पीलीभीत रोड का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराने का प्रस्ताव रखा गया।
चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, इंडोर गेम के अलावा मुख्य चौराहों पर एलईडी वॉल स्क्रीन लगाने पर विचार किया गया। इलेक्ट्रिकल वाहनों के चार्जिंग के लिए व्हीकल चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था करने की बात रखी गई। छुट्टा पशुओं की संख्या वृद्धि रोकने के लिए नसबंदी और नरेश किराना स्टोर से कपिल किराना स्टोर तक आरसीसी सड़क पर डिवाइडर का कार्य का प्रस्ताव बैठक में रख गया। सभी की सहमति से विचार और प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में प्रभारी ईओ अजीत प्रताप सिंह, दिनेश कुमार भारती, सभासद विकास गुप्ता, सौरभ सक्सेना, सूरज बाथम, अनुज कुमार गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, रोहित मिश्रा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी के युवक की पंजाब में गोली मारकर हत्या, जानें मामला