पीलीभीत: एक और अवैध क्लीनिक सील, प्रसूता की मौत और दूसरी महिला के गलत इलाज की शिकायत पर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अमरिया, अमृत विचार। अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। इस कार्रवाई से खलबली मची रही। कई झोलाछाप अपनी दुकानें बंद कर भाग गए।

कस्बे में कई झोलाछाप दुकान चला रहे हैं। मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। झोलाछाप पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार सुबह सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनिकेत गंगवार की अगुवाई में टीम कस्बे में स्थित जीवन दीप क्लीनिक पर पहुंची। जांच पड़ताल करने के बाद अवैध तरीके से क्लीनिक संचालन की बात सामने आई। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया। बताते हैं कि इस क्लीनिक में प्रसव कराए जाते थे। दो दिन पूर्व जहानाबाद निवासी राजू कश्यप की पत्नी सुमन कश्यप की प्रसव बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके अलावा धर्मपाल नामक व्यक्ति ने पत्नी का गलत इलाज करने की शिकायत की थी। इन्हीं शिकायतों को लेकर टीम सीएमओ डॉ.आलोक कुमार के निर्देश पर पहुंची थी। क्लीनिक के अंदर बकायदा ऑपरेशन थिएटर बना मिला। रजिस्ट्रेशन भी संचालक नहीं दिखा सके। क्लीनिक संचालक को नोटिस जारी कर अभिलेब तलब किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: आबादी में पहुंचा भालू, वन विभाग ने किया रेस्क्यू...आईवीआरआई टीम ने किया परीक्षण

संबंधित समाचार