एडुरैंक रैंकिंग में CSJMU विवि को विश्व में 2885 वां स्थान; प्रदेश में हासिल की 12वीं रैंक, एशिया में यह स्थान पाया

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने एडुरैंक 2025 रैंकिंग में वैश्विक रैंकिंग हासिल कर ली है। सीएसजेएमयू को पूरी दुनिया में 2885वें स्थान पर रखा गया है। विवि को एशिया में 919 वां स्थान जबकि देश में 84वां स्थान हासिल हुआ है। प्रदेश में विवि को 12वीं रैंक हासिल हुई है। इस रैंकिंग के लिए पूरी दुनिया के 14131 संस्थानों व विवि को शामिल किया गया था।
एशिया में 5830 सस्थानों में से विवि को 919वां स्थान मिला है। विवि ने देश में 876 संस्थानों व विवि का सामना करते हुए टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है। प्रदेश में विवि ने 79 संस्थानों में से टॉप 15 में अपनी जगह पक्की की है। सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक कहा कि यह रैंकिंग शिक्षा, शोध और उद्योग सहयोग में उत्कृष्टता के लिए सीएसजेएमयू की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक कार्यक्रमों, संकाय शोध और छात्र विकास में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिससे वैश्विक स्तर पर इसकी प्रतिष्ठा बढ़ी है। यह मान्यता शिक्षा और शोध में सीएसजेएमयू के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है। हम अपने छात्रों और संकाय के लिए नवाचार और उत्कृष्टता के माहौल को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। विषय शोध, उद्योग साझेदारी और छात्र सफलता पर मजबूत ध्यान देने के साथ सीएसजेएमयू भारत और उसके बाहर एक अग्रणी संस्थान बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें- अब अपराधी किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा; IIT Kanpur के साथ साइबर क्राइम की कमर तोड़ेंगे